HEADLINES

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की परीक्षा में सफलता हासिल कर राशिद रहमान डॉक्टर की उपाधि की हासिल

नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर डॉक्टर बने राशिद रहमान

फतेहपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज के नीट पीजी 2024 के घोषित परिणाम में जिले के राशिद रहमान ने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल डॉक्टर की उपाधि हासिल की है। नीट के घोषित परिणाम में राशिद ने ऑल इंडिया 2900 रैंक हासिल की है।

जिले के विजयीपुर विकासखंड की नगर पंचायत खखरेरू व कस्बा निवासी डॉ. राशिद रहमान के पिता का नाम कमरुल हसन है। रशीद रहमान मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। परिवार में इनकी एक छोटी बहन भी है।

डॉ.रशीद रहमान ने बताया कि मैंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद में अपने मामा नौशाद अहमद के पास रहकर बिरसिंहपुर पाली स्थित ब्लॉसमिंग फ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल से ली है। यहां पर मैंने कक्षा एक से सात तक शिक्षा ग्रहण किया। इसके बाद छिंदवाड़ा शहर के विद्या भूमि इंग्लिश मीडियम स्कूल से हाई स्कूल और बायोलॉजी से इंटर की परीक्षा पास की।

2017 में नीट पीजी के एग्जाम में भी फर्स्ट अटेम्प्ट में ही उत्तर प्रदेश में 400 रैंक हासिल किया। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में दाखिला मिला। यहां से उन्होंने वर्ष 2023 में एमबीबीएस कंप्लीट किया।

डॉ. राशिद रहमान ने 2024 में आयोजित नीट की एग्जाम की तैयारी के लिए दिन रात की मेहनत की। ऑनलाइन और सेल्फ स्टडी कर 2900 ऑल इंडिया रैंक लाए। राशिद रहमान ने अपनी इस सफलता में गुरुजनों, माता-पिता और परिवार का अहम योगदान बताया है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top