RAJASTHAN

आरएएस अधिकारियाें ने सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया

आरएएस अधिकारियाें ने सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया, पेन डाउन हड़ताल रखी

बीकानेर, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने के विरोध में गुरुवार काे राजस्थान प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन की ओर से पेन डाउन हड़ताल रखी गई। जिसके तहत बीकानेर के आरएएस अधिकारियों ने सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया और सीनियर आईएएस व यूआईटी सचिव अर्पणा गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर मीणा की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही मीणा को किसी भी प्रकार के चुनाव न लडने के लिये चुनाव आयोग से पाबंद करने का आग्रह भी किया।

इस मौके पर एडीएम दुलीचंद मीणा, रमेश देव, उम्मेद दान रतनू, शैलेंद्र देवड़ा, गोपाल राम बिरदा, शारदा चौधरी, यशपाल आहूजा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। उधर जिला कलेक्टर कार्यालय के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भी आरएएस अधिकारियों के आंदोलन को समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा। इस दौरान अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में यूआईटी सचिव को ज्ञापन देकर मीणा की गिरफ्तारी की मांग की गई है। इस अवसर पर मनोज व्यास, मनीष जोशी, मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top