गुवाहाटी, 13 जून (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने असम से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दोनों उम्मीदवारों – भाजपा के कणाद पुरकायस्थ और असम गण परिषद (अगप) के बीरेन्द्र प्रसाद बैश्य – के निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
प्रदेश भाजपा कार्यालय से शुक्रवार को जारी एक बयान में सैकिया ने कहा कि ये दोनों नेता लंबे समय से असम के सामाजिक-राजनीतिक विकास के लिए समर्पित रूप से कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और अगप में इन्होंने निष्ठापूर्वक और सक्रिय योगदान दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों नेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह निर्वाचन भाजपा और अगप के कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्यसभा के पवित्र सदन में ये नेता असम के विकास और राज्य के सुरक्षित भविष्य के लिए प्रभावशाली आवाज उठाएंगे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
