Assam

दरंग में छठी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म

दरंग (असम), 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य में फिर से बलात्कार का मामला सामने आया है। छठी कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची को एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी वासना का शिकार बनाया। यह घटना दीपिला के बुढ़ादोई चपरा की है।

मिली जानकारी के अनुसार सिपाझार थाना क्षेत्र के व्यावसायिक केंद्र मरानदी के किनारे पीड़िता स्कूली छात्रा साइकिल की दुकान पर साइकिल ठीक कराने गई थी। यह घटना 22 अगस्त को हुई। मरानदी के किनारे एक साइकिल मैकेनिक नजमल अली (60) लड़की को अपनी साइकिल की दुकान के अंदर ले गया और दुष्कर्म किया।

घटना के संबंध में पीड़ित परिवार द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, लेकिन अपराधी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीड़ित परिवार इतने लंबे समय से लोक-लाज के कारण मीडिया से दूर रहा, लेकिन आज तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने के कारण न्याय की मांग करते हुए परिवार ने मीडिया के जरिए सरकार से आह्वान किया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

Most Popular

To Top