

नैनीताल, 5 मई (Udaipur Kiran) । नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना के विरुद्ध नगर में जनाक्रोश अभी भी बरकरार है। इसी क्रम में मंगलवार छह मई को मल्लीताल के पंत पार्क में ‘सनातन चिंतन शिविर’ के नाम से एक आम सभा आहूत की गयी है, और इसमें बड़ी संख्या में जनसामान्य से भागीदारी की अपील की गई है।
इस संबंध में नगर के मल्लीताल स्थित हंसकीर्ति आश्रम में हुई बैठक में दुष्कर्म की घटना को सामाजिक कलंक बताते हुए पीड़ित बालिका को न्याय दिलाने हेतु संगठित प्रयास करने की आवश्यकता जताई गई। बैठक में विहिप व गौ रक्षा के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस की मौजूदगी में सभा की रूपरेखा तय की गई। सभा में तय किया गया कि आगामी सभा में भविष्य की रणनीति तय की जाएगी। भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और विभिन्न हिन्दू संगठनों के सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।
ऑल इंडिया वीमन कॉन्फ्रेंस ने की दोषियों के विरुद्ध त्वरित व कठोर कार्रवाई की मांग
नैनीताल। ऑल इंडिया वीमन कॉन्फ्रेंस नैनीताल ने नगर में 12 वर्षीय बालिका के साथ हुए जघन्य दुष्कर्म की घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी वरुणा अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा और दोषियों के विरुद्ध त्वरित एवं कठोर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मुन्नी तिवारी, दया बिष्ट, सावित्री सनवाल, मंजू कोटलिया, प्रीति शर्मा, मीनू बुदलाकोटी और तारा राणा शामिल रहीं।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
