CRIME

नगर परिषद के निवर्तमान सभापति के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज

चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के निर्वतमान सभापति संदीप शर्मा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज।

चित्तौड़गढ़, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । चित्तौड़गढ़ जिले में वायरल फोटो और वीडियो के बाद शुरू हुआ विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर परिषद चित्तौड़गढ़ में निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने के साथ ही निवर्तमान सभापति संदीप शर्मा के विरुद्ध एक पीड़िता ने दुष्कर्म अपहरण और मारपीट की शिकायत सदर थाने में दी है। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि पीड़िता ने चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह के विरुद्ध गत दिनों फोटो व वीडियो वायरल कराने की शिकायत थाने में दर्ज करवाई थी। इसकी जांच कर रही सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम बयान दर्ज करने के लिए चित्तौड़गढ़ आई थी, लेकिन पीड़िता ने बयान देने से मना कर दिया था। इसी बीच पीड़िता ने कांग्रेस से चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के सभापति रहे संदीप शर्मा के विरुद्ध रिपोर्ट दी है। बड़ी बात यह है कि विधायक के खिलाफ रिपोर्ट देने के दौरान महिला के साथ सदर थाने में निवर्तमान सभापति संदीप शर्मा भी मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार करीब डेढ़ माह पूर्व निवर्तमान नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा के एक महिला के साथ व्यक्तिगत वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसके बाद काफी बवाल मचा था। इस मामले में महिला ने चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह, एक महिला और एक युवक के खिलाफ वीडियो और फोटो चोरी कर वायरल करने का प्रकरण दर्ज कराया था। इसकी जांच सीआईडी (सीबी) जयपुर की और से की जा रही है। लेकिन इसी बीच शुक्रवार देर शाम महिला ने निवर्तमान नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा के विरुद्ध शिकायत दी है। इसमें आरोप लगाया कि प्रार्थिया को निवर्तमान सभापति संदीप शर्मा अलग-अलग होटल में ले गया और दुष्कर्म किया। रिपोर्ट में मारपीट करने और बंधक बनाने के आरोप भी हैं। इस पर पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। वहीं प्रकरण दर्ज होने को लेकर पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय विनय चौधरी और थानाधिकारी गजेंद्रसिंह ने पुष्टि की है। फिलहाल मामले की जांच जिला मुख्यालय के सदर थानाधिकारी गजेंद्रसिंह की और से की जा रही है। सूत्रों की माने तो मामला महिला अपराध से जुड़ा हुआ है तो जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (महिला अपराध एवं अनुसंधान) मुकेश सांखला को भी दी जा सकती है।

विधायक का डर दिखा कर होटल में बंधक बनाने का आरोप

महिला ने निवर्तमान सभापति संदीप शर्मा के खिलाफ दी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसे धमका कर आरोपित दिल्ली, गोवा, मुंबई की होटलों में ले गया और दुष्कर्म किया। वहीं विधायक का डर दिखा कर दो माह तक उसे सेंथी में स्थित होटल में बंधक बना कर रखा। महिला के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिए। वीडियो डीलीट करने के लिए कहा तो वह फोन बंद कर भाग गया।

दस दिन पहले पहुंची थी क्राइम ब्रांच की टीम

इधर, सूत्रों से जानकारी मिली है कि महिला ने सभापति के साथ वायरल हुए फोटो व वीडियो के मामले में आरोप विधायक पर लगाया था। इस मामले की जांच सीआईडी क्राइम ब्रांच को दी गई थी। इस पर करीब 10 दिन पहले क्राइम ब्रांच से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ पहुंचे थे। यहां उन्होंने महिला से संपर्क कर बयान दर्ज कराने को कहा था। लेकिन महिला ने मनः स्थिति सही नहीं होने का हवाला देकर बयान दर्ज कराने से मना कर दिया था। इस पर क्राइम ब्रांच के एएसपी सदर पुलिस व पुलिस अधिकारियों से भेंट कर पुनः जयपुर चले गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top