Haryana

नरवाना विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

फेसबुक पर रामनिवास सुरजाखेड़ा द्वारा डाली गई पोस्ट।

जींद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजेखड़ा के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। जींद के एसपी सुमित कुमार ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर वीरवार को पहले पोस्ट वायरल हुई थी। जिसमें उन पर दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज होने की बात कही गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब की रहने वाली वाली एक महिला ने दो दिन पहले पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था। विधायक के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत आने से विभाग में हड़कंप मच गया और हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते मामले को गंभीरता से लिया गया। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया मगर इसकी किसी को भी कानोंकान खबर नहीं हुई। दो दिन बाद यह मामला सामने आया और वीरवार को सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ। मैसेज के वायरल होने से हडकंप मच गया।

इसी बीच रामनिवास सुरजाखेड़ा के फेसबुक मैसेज का भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें लिखा गया है कि उनके खिलाफ कुछ असामाजिक तत्वों ने मामला दर्ज करवाया है। बड़े दुख की बात है कि चुनाव से ठीक पहले मुझे कमजोर करने की साजिश रची गई है। सुरजाखेड़ा ने लिखा है कि राजनीतिक इतने नीचे स्तर पर गिर जाएगी, कभी सोचा नहीं था। सुरजाखेड़ा ने लिखा है कि मैं अग्निपरीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हूं। कानून से अपील है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। मैं सहयोग के लिए पूरी तरह और हर समय तैयार हूं।

विधायक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। क्योंकि एक सितंबर को भाजपा एकलव्य स्टेडियम में जनआर्शीवाद रैली करने जा रही है। इसी रैली में नरवाना विधायक को भाजपा ज्वायन करवाया जाना था। वो भाजपा की सीट के प्रबल दावेदार भी माने जा रहे थे। मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ही विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा का फेसबुक मैसेज की फोटो भी वायरल हुई है। जिसमें लिखा गया है कि उन पर जो आरोप लगे हैं, पूरी तरह निराधार है और यह राजनीति से प्रेरित है। एसपी सुमित कुमार ने बताया कि विधायक के खिलाफ दुष्कर्म की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top