
हरिद्वार, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । असली नाम और पहचान छिपा कर महिला को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोपित को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित शहर छोड़कर भागने की फिराक में था।
पुलिस के मुताबिक 27 फरवरी को दुष्कर्म की पीड़िता ने थाना कनखल में तहरीर देकर विगत 01 वर्ष से शादी का झांसा देकर व पहचान छिपाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़िता को दो माह पहले ही यह जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपित का असली नाम हर्ष नहीं बल्कि अफसान है। असलियत का पता लगने पर पीड़िता ने शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद 27 फरवरी को पीड़िता को आरोपी अफसान ने पीड़िता को खोखरा तिराहा जमालपुर पर बुलाया और पीड़िता का अपहरण करने एंव धर्म परिवर्तन कराने की धमकी दी।
शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपित की तलाश में जुट गई। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित अफसान पुत्र भूरा निवासी गाढोवाली थाना पथरी हरिद्वार को जगजीतपुर क्षेत्र से हिरासत में लिया। अफसान शहर से बाहर भागने की फिराक मे था। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
