जूनागढ़, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जूनागढ़ के बीलखा बादलपुर गांव में दुष्कर्म केस में पेरोल पर घर आए आरोपित ने आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, बीलखा पुलिस ने वर्ष 2023 में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपित मितुल बारैया काे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपित एक साल से जूनागढ़ जेल में बंद था। बीते दिनों वह सात दिनों की पेरोल पर घर आया था और 17 दिसंबर वापस जेल जाना था। इससे पूर्व सोमवार को उसने बादलपुर के समीप डैम पर जाकर जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली।
घटना के जानकारी मिलने पर परिवार के सदस्य और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि आरोपित दोबारा जेल जाना नहीं चाहता था, इसी कारण उसने आत्महत्या का कदम उठाया है।
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय