
शिमला, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शिमला के ठियोग थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता 9वीं कक्षा की छात्रा है। पीड़िता के गांव के ही रहने वाले एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता की माता द्वारा ठियोग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65 (1), 351 (2) और पॉक्सो अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी कक्षा नौ में पढ़ती है। उनके गांव के ही रहने वाले एक शख्स ने बीते 10 फरवरी और 12 फरवरी को स्कूल जाते समय उनकी बेटी के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने उनकी बेटी को धमकी दी थी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पीड़ित छात्रा ने अपनी मां को बताया कि वह स्कूल जा रही थी तभी रास्ते में आरोपी ने उसे रोका और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने यह भी बताया कि आरोपी ने उसे डराया-धमकाया, जिससे वह डर गई और किसी को कुछ नहीं बता पाई।
इस घटना के बाद पीड़ित छात्रा मानसिक रूप से बहुत परेशान थी और उसने अपनी मां को पूरी बात बताई। इसके बाद ठियोग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
…..
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
