CRIME

20 लाख की फिरौती की मांग, पुलिस की मुस्तैदी से व्यवसायी की सकुशल वापसी, छह गिरफ्तार

व्यवसायी के अपहरण मामले में छह गिरफ्तार

कोलकाता, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोलकाता के गरफा इलाके के व्यवसायी अनिर्बाण हाजरा (50) का रविवार को अपहरण कर लिया गया था। उन्हें सोमवार को मालदा से सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

घटना के अनुसार, अनिर्बाण हाजरा गरफा के कालितला लेन के निवासी हैं। रविवार सुबह, वे कोलकाता के रूबी इलाके में एक होटल के सामने से कार में सवार हुए थे, जिसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया। जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, कोलकाता और मालदा पुलिस ने संयुक्त रूप से छानबीन शुरू कर दी। उनके मोबाइल फोन की लोकेशन, कार की रजिस्ट्रेशन जानकारी और इलाके के सीसीटीवी फुटेज का उपयोग कर पुलिस ने तलाश शुरू की।

सोमवार को पुलिस ने हाजरा को मालदा के मोथाबाड़ी इलाके से सकुशल बरामद कर लिया। इसके साथ ही छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी उम्र 23 से 38 साल के बीच है। सभी आरोपित मालदा के रहने वाले हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि अपहरण व्यवसायिक विवाद के चलते किया गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार शाम को अपहरणकर्ताओं ने हाजरा की पत्नी को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। इसके बाद उनकी पत्नी ने कसबा थाने में अपने पति के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई।

सोमवार को एसएसडी (जादवपुर) की डीसी विदिशा कलिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि कोलकाता पुलिस की विशेष टीम, गरफा थाना, गुप्तचर विभाग और अपराध शाखा की मुस्तैदी से इस अपहरण की गुत्थी को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया। पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है।

आरोपितों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 140(2) और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top