Sports

रणजी ट्राॅफी: विर्दभ ने हिमाचल को पारी और 88 रनों से दी शिकस्त, दूसरी पारी में 180 रनों पर ढेर हुआ हिमाचल

धर्मशाला, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । नागपुर के विर्दभ क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान में हिमाचल और विर्दभ के के बीच खेले गए रणजी मैच में मेजबान विर्दभ की टीम ने हिमाचल को पारी और 88 रनों से शिकस्त दी है। ट्रॉफी के इलीट ग्रुप बी मैच में विर्दभ की पहली पारी में 575 रनों के बड़े स्कोर के चलते हिमाचल की बल्लेबाजी खासकर दूसरी पारी में फलाप रही और पूरी टीम 180 के स्कोर पर आउट हो गई। हालांकि पहली पारी में हिमाचल ने 307 रन बनाए थे लेकिन जबाव में बल्लेबाजी के लिए उतरी विर्दभ की टीम में ओपनर ध्रुव शोरे (125) और यश राठोड (128) के शतकों की बदौलत विर्दभ ने 575 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।

उधर 268 रनों से पीछे चल रहे हिमाचल की दूसरी पारी में बल्लेबाजी पूरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम 180 पर आलआउट हो गई। जिसके चलते उसे पारी और 88 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। दूसरी पारी में हिमाचल के मुकुल नेगी के 40 और आकाश वशिष्ट के 34 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास नही कर पाए।

विर्दभ के हर्ष दुबे ने दो पारियों में लिए 11 विकेट

उधर विर्दभ की ओर से गेंदबाज हर्ष दुबे ने दो पारियों में सबसे अधिक 11 विकेट अपने नाम किए जबकि हिमाचल की ओर से दिवेश शर्मा ने पहली पारी में विर्दभ के चार खिलाड़ियों का आउट किया।

ग्रुप बी के प्वांइट टेबल में विर्दभ पहले और हिमाचल तीसरे स्थान पर

रणजी ट्रॉफी के इलीट ग्रुप बी में विर्दभ सभी चार मैच जीतकर टेबल प्वांइट पर पहले स्थान पर बना हुआ है। इस जीत के बाद विर्दभ के 25 अंक हो गए हैं। गुजरात ने भी दो मैच जीते हैं जबकि उसके 18 अंक हैं और वह ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। जबकि हिमाचल चार में से दो मैच जीतकर 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top