Sports

रणजी ट्रॉफी : हिमाचल ने आंध्र प्रदेश पर दर्ज की बड़ी जीत, एक पारी और 38 रनों से हराया

धर्मशाला, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में हिमाचल और आंध्र प्रदेश के बीच खेले गए रणजी मैच में हिमाचल ने बड़ी जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन के दम पर हिमाचल ने आंध्र प्रदेश को एक पारी और 38 रनों से मात दी है। इस जीत के बाद हिमाचल पॉइंट टेबल पर चौथे से तीसरे स्थान पर पंहुच गया है।

आंध्र प्रदेश की पहली पारी के 344 रनों के जबाव में हिमाचल ने कप्तान ऋषि धवन की 195 रनों की शानदार पारी के दम पर हिमाचल 500 का स्कोर कर पाया था। 156 रनों की बढ़त के साथ हिमाचल ने मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी आंध्र प्रदेश की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम महज 118 रनों पर आउट हो गई जिसके चलते हिमाचल ने एक पारी और 38 रनों से मैच जीत लिया। हिमाचल की ओर से दूसरी पारी में गेंदबाज विनय गलेटिया ने आंध्र प्रदेश के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा मयंक डागर को चार जबकि एक विकेट दिवेश शर्मा को मिला।

ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर पंहुचा हिमाचल

आंध्र प्रदेश पर बड़ी जीत दर्ज कर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप बी में हिमाचल प्वाइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर आ गया है। हिमाचल के अब 14 अंक ही गए हैं। इस ग्रुप में विदर्भ की टीम 18 अंकों के साथ टॉप पर है जबकि गुजरात भी 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं 10 अंकों के साथ राजस्थान चौथे स्थान पर बना हुआ है। हिमाचल ने अभी तक तीन मैच खेले हैं जिनमें उसे दो में जीत जबकि एक मे हार मिली है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top