Sports

रणजी मैच : मेजबान हिमाचल ने अपनी पकड़ की मजबूत, पहली पारी में बनाया 436 रनों के स्कोर

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम।

धर्मशाला, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में चल रहे रणजी एलीट ग्रुप बी के मैच में हिमाचल ने मैच पर अपनो पकड़ मजबूत कर ली है। वीरवार को मैच के दूसरे दिन हिमाचल ने पहली पारी नौ विकेट पर 436 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी। जिसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी मेहमान टीम पुड्डुचेरी ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 59 रन बना लिए हैं। बाबजूद इसके पुड्डुचेरी की टीम अभी भी 292 रन से पिछड़ रही है।

पुड्डुचेरी के ओपनर गंगा श्रीधर राजू 35 रनों पर नाबाद हैं जबकि तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए आये अमन हकीम खान 24 रनों पर क्रीज में हैं। इससे पूर्व ओपनर बल्लेबाज अजय रोहेड़ा पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर हिमाचल के कप्तान ऋषि धवन का शिकार बने।

उधर इससे पूर्व आज हिमाचल ने अंकित कलसी के शानदार शतक की बदौलत नौ विकेट पर 436 रनों पर पारी घोषित कर दी। हिमाचल की ओर से ओपनर शुभम अरोड़ा ने 58 जबकि मयंक डागर ने 42 रनों के योगदान दिया।

गेंदबाजी में पुड्डुचेरी की ओर से गौरव यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए। जबकि अंकित शर्मा को दो और अमन हकीम तथा कप्तान सागर को एक-एक विकेट मिला।

मैच के पहले दिन बुधवार को हिमाचल ने टॉस जीतकर पुड्डुचेरी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था लेकिन पुडुचेरी की पूरी टीम 34 ओवर में महज 85 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top