Madhya Pradesh

रानी दुर्गावती विश्‍वविद्यालय जबलपुर को एनएएसी से मिला A ग्रेड

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मप्र उच्च शिक्षा में नए आयाम कर रहा स्थापित : उच्च शिक्षा मंत्री परमार

भोपाल, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार ने प्रदेश के जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को (NAAC) द्वारा A ग्रेड मिलने पर उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। मंत्री परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश लगातार उच्च शिक्षा में नए आयाम स्थापित कर रहा है। मंत्री परमार ने कहा कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद द्वारा निर्धारित मानकों पर खरा उतरना सराहनीय है। मंत्री परमार ने कहा कि प्रदेश के एनएएसी के प्रमाणन से वंचित विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय भी एनएएसी के मानकों पर खरा उतरने के लिए प्रयास करें। यह जानकारी शनिवार को जनसंपर्क अधिकारी राजेश दाहिमा ने दी।

उन्‍होंने बताया कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की टीम ने 18 से 20 जुलाई 2024 तक विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम गुणवत्ता, शिक्षण, प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन, शोध, कंसल्टेंसी, आधारभूत ढांचा, विद्यार्थी सहयोग, गवर्नेंस, लीडरशिप मैनेजमेंट, इनोवेशन आदि मानकों के आधार पर परखा था। राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय को निर्धारित मानकों पर A ग्रेड दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर को पूर्व में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा वर्ष 2002 एवं वर्ष 2015 में ’बी’ ग्रेड प्रदान किया गया था।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top