Haryana

यमुनानगर: खालसा कालेज में दीपावली के उपलक्ष्य में हुई रंगोली प्रतियोगिता

खालसा कालेज में रंगोली प्रतियोगिता

यमुनानगर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरुनानक खालसा कॉलेज यमुनानगर में शिक्षा विभाग ने दिवाली और अंतरराष्ट्रीय कलाकार दिवस के उपलक्ष्य में रंगोली बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें बीएड विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सोमवार को कालेज प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग ने विद्यार्थियों के समग्र विकास में ऐसी गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग और शिक्षा विभाग के प्रमुख डॉ. जगत सिंह ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता में टीम कीर्ति बंसल और पायल देवी, टीम सपना निशु रानी और अंजलि तथा टीम रिंकू पासवान और पूनम ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। आयोजक टीम डॉ. कमल कुमार भारद्वाज, प्रो प्रदीप कुमार, डॉ. संगीता रानी, ​​प्रो राजू, प्रो पूजा रानी और रविता सैनी के साथ समन्वयक प्रो राम कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह जौहर ने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top