कार्बी आंग्लोंग (असम), 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । कार्बी जनजाति के लोगों की एक महत्वपूर्ण पारंपरिक पूजा रंगकेर कारकली या रंगकेर पूजा इस वर्ष भी रविवार को कार्बी आंग्लोंग के विभिन्न गांवों में बड़े धूमधाम के साथ आयोजित की गई।
यह पूजा मुख्य रूप से कृषि प्रधान कार्बी समाज द्वारा विभिन्न बीमारियों, आपदाओं, बुरे समय और बुरी नज़रों से बचाव के लिए की जाती है। हर साल की तरह इस साल भी पश्चिम कार्बी आंग्लोंग के खेरोनी के विभिन्न गांवों में पारंपरिक धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ रंगकेर पूजा का आयोजन किया गया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश