शोणितपुर (असम), 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रंगापारा कॉलोनी चाय बगान में हुए जघन्य डेविड चांग्सा हत्याकांड से जुड़े एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए युवक का नाम आनंद कर्मकार है, जो कॉलोनी चाय बगान के अस्पताल लाइन का निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, आनंद कर्मकार इस हत्या में प्रत्यक्ष रूप से शामिल था। उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को डेविड चांग्सा नामक युवक को दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था और मौके से फरार हो गए थे।
शनिवार रात को डेविड को उसके घर से बुलाकर सत्संग बिहार के सामने सीने में गोली मारी गई थी। इस सनसनीखेज घटना के बाद चाय बगान और समूचे रंगापारा इलाके में तनाव और दहशत का माहौल फैल गया था।
घटनास्थल से पुलिस ने 7.65 एमएम पिस्तौल के खाली कारतूस बरामद किए थे और कुछ दूरी पर एक बिना मालिक की अपाची मोटरसाइकिल (एपी-37-बीपी-01 नंबर) भी मिली थी।
इसके बाद रंगापारा थाना प्रभारी धनजीत हालोई के नेतृत्व में अभियान तेज किया गया, जिसके चलते आनंद कर्मकार को पकड़ने में सफलता मिली। हालांकि, हत्या का मुख्य आरोपित अब भी फरार है।
फिलहाल पुलिस ने आनंद कर्मकार को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है और उससे लगातार गहन पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
