Haryana

हिसार : सडक़ से सदन तक नलवा की आवाज़ बनकर विकास करवाएंगे : रणधीर पनिहार

दौरे के दौरान जनसभा में उपस्थित विधायक रणधीर पनिहार एवं अन्य।

किसानों को दो सप्ताह पानी नलवा का चहुंमुखी विकास ही मेरा ध्येय

हिसार, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नलवा के विधायक रणधीर पनिहार ने कहा है कि 28 वर्षों के बाद क्षेत्र का स्वर्णिम दौर लौटा है, क्योंकि जब चौ. भजनलाल मुख्यमंत्री थे तो क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ था और किसान सहित हर वर्ग में खुशहाली आई थी। लंबे संघर्ष के बाद उन्हें विधानसभा में पहुंचने का अवसर मिला तो इसके लिए वे पार्टी नेतृत्व, कुलदीप बिश्नोई एवं आम जनमानस का आभार व्यक्त करते हैं।

रणधीर पनिहार रविवार को हलके के गांव चौधरीवास, पनिहार चक, भेरियां, कालवास, सिंघरान, डाया, मंगाली जाटान, मंगाली मोहब्बत, मंगाली सुरतिया, मंगाली झारा, मंगाली आकलान, गांधी नगर में सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारी भी उनके साथ थे। लोगों की समस्याओं का सुनकर विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से उन्हें दूर करने के निर्देश दिए। रणधीर पनिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने 100 दिनों का रोडमैप तैयार किया है, जिसमें विकास कार्यों को प्रमुखता से तरजीह दी जाएगी।

नलवा हलके में विकास कार्यों की किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। सबसे पहले उन्होंने क्षेत्र की नहरों में दो सप्ताह पानी दिए जाने की आवाज विधानसभा में उठाई है और किसानों को पूरा पानी मिल सके इसके लिए वे विशेष प्रयास करेंगे। नलवा में विकास कार्य शुरू हो गए हैं और विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी गांव-गांव किया जा रहा है। जनता के आशीर्वाद से उन्हें विधानसभा में पहुंचने का जो अवसर मिला है, उसके लिए वे ताउम्र क्षेत्रवासियों के ऋणी रहेंगे। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के साथ मिलकर क्षेत्र की सभी समस्याओं को लेकर वे मुख्यमंत्री से मिलेंगे और जो मांगे गांव-गांव उन्हें मिल रही है, उनका निपटारा करने की प्राथमिकता रहेगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top