Haryana

भाजपा ने बिना खर्ची व बिना पर्ची नौकरी देकर काबिल युवाओं को आगे बढ़ाया : रणबीर गंगवा

बरवाला हलके के गांवों में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित करते भाजपा उम्मीदवार रणबीर गंगवा।

बरवाला हलके के विभिन्न गांवों में आयोजित जनसभाओं को किया संबोधित

हिसार, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और बरवाला विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रणबीर गंगवा ने कहा है कि भाजपा ने बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी देकर काबिल युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया, इससे लोगों में सरकार और व्यवस्था के प्रति विश्वास की बहाली हुई।

रणबीर गंगवा रविवार को बरवाला हलके के गांव ढाणी प्रेमनगर, देवीगढ़ पूनिया, ढाणी गारण, ढाणी खान बहादुर, ढाणी मिरदाद, पंघाल, राजली, सुलखनी तथा बुगाना में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में नौकरी के लिए लोगों को या तो गहने या जमीन गिरवी रखनी पड़ती थी या नेताओं के पावों में पगड़ी रखनी पड़ती थी। कांग्रेस के समय में नौकरी की बात आती थी तो लोग कहते थे कि मंत्री का बेटा एसडीएम लगेगा, इंस्पेक्टर लगेगा लेकिन अब हमारी सरकार में नौकरी का रिजल्ट आता है तो पता चलता है कि एक गरीब का बेटा एचसीएस लग गया। अब हमारे युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वे काबिलियत के आधार पर कोई भी नौकरी हासिल कर सकते हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रणधीर सिंह धीरू, पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ. दलबीर भारती, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, महेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, मुनीश गोयल, प्रवीन सैनी, पंकज बादल, रोहतास ग्रोवर, डॉ. देशराज, महाबीर रोहिला, सतीश गिल, पूनम जांगड़ा, ओमपति, जयसिंह सूबेदार, कृष्ण वर्मा, अनूप सैनी, प्रमोद सिवाच, सुनील वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top