Jharkhand

दामोदर नदी किनारे जुआ का अड्डा लगाता था रामू कसेरा

पुलिस द्वारा जब्त किए गए रुपए

रामगढ़, 30 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ शहर के बागीचा कॉलोनी, दामोदर नदी किनारे रामू कसेरा नामक व्यक्ति के जरिये जुआ का अड्डा लगाया जा रहा था।

यहां हर दिन लाखों रुपए का खेल चल रहा था। सुनसान जंगल में दर्जनों बाइक पर सवार युवा इस अवैध कारोबार में न सिर्फ अपनी दौलत लूटा रहे थे, बल्कि वह अपना भविष्य भी दांव पर लगा रहे थे। लंबे समय से चले आ रहे इस खेल में जीतने और हारने वाले तो कई लोग थे। लेकिन रामू हर खेल का बादशाह था। कोई भी उसे बिना कमीशन दिए जुआ नहीं खेल सकता था। उसका मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ था कि दिन के उजाले में वह पूरा अड्डा लगता था। जुआरियों को बुलाकर वहां शराब परोसता था। नशे में धुत्त युवा अपने जेब से रुपए निकाल कर दांव पर लगाते थे।

पुलिस को जब इसकी सूचना मिली, तो उसे भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। लेकिन जुए के अड्डे से वह भागने में सफल रहा। पुलिस उन जुआरियों की भी पहचान करने में जुटी है, जो छापेमारी के दौरान भाग निकले हैं। मोटरसाइकिल से जुआरियों का पता भी पुलिस को मिलेगा, उन सभी पर कार्रवाई होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top