
देहरादून, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र से आने वाले रामसुंदर नौटियाल ने सोमवार को भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद का विधिवत कार्यभार संभाल लिया। टिहरी स्थित प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित समारोह में उन्होंने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर टिहरी सांसद राज लक्ष्मी शाह भी मौजूद रहीं।
हाल ही में राज्य सरकार द्वारा जारी राज्यमंत्रियों की सूची में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नौटियाल को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। रामसुंदर नौटियाल ने विधिवत कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गोमुख से बहती गंगा देवप्रयाग भागीरथी नदी के दोनों तटों पर बसे गांवों को विकास योजनाओं से जोड़ना और उनके जीवन की कठिनाइयों काे कम करना उनकी प्राथमिकता हाेगी। उन्होंने कहा कि भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण महायोजना पर कार्य कर रहा है। महायोजना को जल्द पूरा कर मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि विकास में तेजी आए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी कार्य करेगा।
——
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
