RAJASTHAN

पर्यटकों के लिए सोमवार से दो दिन तक बंद रहेगा रामनिवास बाग

रामनिवास बाग

जयपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर का रामनिवास बाग और अल्बर्ट हॉल चूहों के कारण दो दिन 30 सितंबर

और एक अक्टूबर को बंद रहेगा। दरअसल, यहां चूहों की संख्या बढ़ती जा रही है।

बंद के दौरान चूहों की रोकथाम के लिए रामनिवास बाग में कीटनाशक दवाइयों को छिड़काव किया जाएगा। इनकी वजह से रामनिवास बाग का हर कोना खोखला होता जा रहा है। इस समस्या से

निपटने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) विशेष अभियान चलाने वाला है।

पुरातत्व

एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक पंकज धीरेन्द्र ने बताया कि विभाग को जयपुर

विकास प्राधिकरण की ओर से पत्र लिख सूचित किया गया है कि चूहा नियंत्रण के

लिए रामनिवास बाग को 30 सितंबर से एक अक्टूबर तक बंद रखा जाएगा। दो दिन तक

रामनिवास बाग पर्यटकों के लिए बंद रहेगा, इसलिए पर्यटक अल्बर्ट हॉल नहीं

जा सकेंगे। रामनिवास बाग क्षेत्र में बड़ी संख्या में चूहों की मौजूदगी

पर्यटकों के साथ आम जनता को परेशान कर रही है। इसलिए कीटनाशक की मदद से

चूहों को खत्म कर उनके बिल को भरा जाएगा। जेडीए अधिकारियों के अनुसार

पक्षियों को दाना डालने और ठेलों की वजह से रामनिवास बाग में चूहे हो गए

हैं, जो बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। आने वाले दिनों में राइजिंग राजस्थान

के कई कार्यक्रम भी अल्बर्ट हॉल पर होने हैं, इसलिए एक्शन लिया जा रहा है।

जेडीए सचिव निशांत जैन ने बताया कि चूहों की बढ़ती संख्या से रामनिवास बाग स्थित इमारतों व पेड़-पौधों को भारी नुकसान होने के साथ ही साथ संक्रमण व महामारी फैलने की संभावना बढ़ गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top