Uttar Pradesh

रामनाथ मौर्य बने विहिप बाराबंकी के जिलाध्यक्ष

फोटो

बाराबंकी 24 मार्च (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत की दो दिवसीय प्रांत योजना बैठक 22-23 मार्च को सीतापुर के आनंदी देवी सरस्वती इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। प्रांत योजना बैठक में बाराबंकी जिले के संगठनात्मक रचना में बड़ा फेरबदल हुआ। जिला कार्याध्यक्ष के दायित्व का अब तक निर्वहन कर रहे रामनाथ मौर्य को बाराबंकी का जिलाध्यक्ष बनाया गया।

वहीं विगत कई वर्षों से जिलाध्यक्ष का कार्य देख रहे बृजेश कुमार वैश्य को उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए प्रांत सामाजिक समरसता टोली का सदस्य बनाया गया। मातृशक्ति की संयोजिका कमलेश शुक्ला एवं दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका लीना श्रीवास्तव को दायित्व दिया गया।

सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रामनाथ मौर्य ने उत्तर भारत के प्रसिद्ध तीर्थ लोधेश्वर महादेव पहुंचकर दर्शन-पूजन किया।रामनाथ मौर्या इससे पूर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तहसील कार्यवाह,बजरंग दल के जिला संयोजक,विश्व हिंदू परिषद के जिला सत्संग प्रमुख व जिला कार्यध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। अर्चक पुरोहित अखिल तिवारी ने विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना करवाई। साथ ही रामनगर व मसौली प्रखंड के कई धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर पूज्य साधु-संतों से आशीर्वाद भी लिया। रामनगर प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष विनय मिश्रा की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रामनाथ मौर्य को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश,जिला मंत्री राहुल कुमार,जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख सुमित्रा प्रसाद शुक्ला,अनिल मिश्रा गोविंद राजपूत मनोज रमाकांत वर्मा और रामतेज लोधी आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top