Uttar Pradesh

भोलेनाथ की महिमा में डूबी चुनार की रात, भक्तिगीतों से गूंजा रामलीला मैदान

चुनार रामलीला मैदान पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते बाल कलाकार आर्यन बाबू व अन्य कलाकार ।

मीरजापुर, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि के उपलक्ष में श्री प्रभात भजन बोल बम सेवा समिति के तत्वावधान में रामलीला मैदान में गुरुवार रात भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। शिवभक्ति में डूबी इस संध्या में श्रद्धालुओं ने भजनों की मधुर धुनों पर झूमकर भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।

स्टार बाल कलाकार आर्यन बाबू और सोनम शर्मा ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कइसे रहबू गौरा तू ससुरवा हो, तोहरा भोला बउरहवा..जैसे भक्तिगीतों पर श्रद्धालु झूम उठे। वहीं, बम बम बोल रहा है काशी’, करपूर गौरम करुणावतारम.. और जेकर नाथ भोलेनाथ ऊ अनाथ कैसे होई..जैसे भजनों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर बनारस की कंचन सिंह और एनएम रैप ने भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को शिवमय कर दिया। पूरा रामलीला मैदान हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा।

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, संतोष गुप्ता, चंद्रहास गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह, लक्ष्मीशंकर पांडेय, अमित चतुर्वेदी, रामजी साहू, कौशलेश गुप्ता, ब्रम्हानंद कुशवाहा, विवेक सिंह, लवकुश गुप्ता, महेंद्र साहू, अमित पटेल, अनिल कुमार अंकल, राजकुमार गुप्ता, कुल्लू, आशीष गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

महाशिवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को रामलीला मैदान में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। दोपहर से देर शाम तक चले इस भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री प्रभात बोल बम सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक प्रसाद वितरित किया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top