Uttar Pradesh

भारी सुरक्षा व्यवस्था बीच निकाली गई रामलला की शोभायात्रा

शोभायात्रा के दौरान मौजूद रहा भारी पुलिस बल

कानपुर, 06 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रावतपुर स्थित रामलला मंदिर से रविवार को शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान ब्रह्मनगर चौराहे पर यात्रा में शामिल लोगों की पुलिस के साथ किसी बात को लेकर तीखी नोक-झोंक हो गयी। हालांकि काफी देर चले इस हंगामे में शोभायात्रा आगे बढ़ते हुए वापस रामलला मंदिर पर आकर समाप्त हुई।

रामलला शोभायात्रा की पूर्व संध्या शनिवार देर शाम साउंड सिस्टम बजने को लेकर शोभा यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के साथ पुलिस का विवाद हो गया था। हालांकि पुलिस ने रात में ही साउंड सिस्टम हटवा दिए थे। इसके विरोध में रविवार को शोभायात्रा समिति के कुछ लोगों ने यात्रा न निकालने का ऐलान किया था। हालांकि शाम होते-होते गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा को निकाला गया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से शोभा यात्रा में भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। संवेदनशील इलाकों में पुलिस ड्रोन के जरिए भी निगरानी करती हुई नजर आई।

यह शोभायात्रा रावतपुर, मसवानपुर, छपरा पुलिया आदि जगहों से होते हुए वापस रामलला मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में शामिल पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी बढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल लोग भक्ति गानों पर झूमते हुए नजर आए।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top