HimachalPradesh

रामलाल ठाकुर ने नड्डा पर लगाया एम्स बिलासपुर में भ्रष्टाचार का आरोप, भाजपा को घेरा

रामलाल ठाकुर

शिमला, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बिलासपुर में स्थापित एम्स को भ्रष्टाचार और लूटपाट का अड्डा बना दिया है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि एम्स बिलासपुर का श्रेय कांग्रेस सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह को जाता है, जिन्होंने इस परियोजना के लिए भूमि प्रदान कर इसके निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में रामलाल ठाकुर और पूर्व विधायक बंम्बर ठाकुर ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेता सदन के बाहर और अंदर नड्डा के भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं। रामलाल ठाकुर ने आरोप लगाया कि नड्डा के इतिहास में भ्रष्टाचार की लंबी सूची है जो उनके कार्यकाल में और भी बढ़ी है।

रामलाल ठाकुर ने बताया कि एम्स बिलासपुर के निर्माण में 19 करोड़ रुपये का टेंडर सुरक्षा दीवार के लिए जारी किया गया है और कोल डेम से पेयजल आपूर्ति के लिए 47 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिल्ली में बैठकर बाहरी ठेकेदार को दिया गया है। इसके अलावा 278 करोड़ रुपये का भवन निर्माण प्रोजेक्ट बिना किसी टेंडर के किसी बाहरी कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया।

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एम्स बिलासपुर में पहाड़ काटने और समतल करने के लिए 18 करोड़ रुपये का अलग से टेंडर जारी किया गया जबकि ठेकेदार ने 20 लाख रुपये का रेत बेचा। रामलाल ठाकुर ने कहा कि पौधरोपण पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन इसका कोई ठोस रिकॉर्ड नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि एम्स के निर्माण में भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार हो गई हैं और बाहरी ठेकेदारों को काम देने के बजाय प्रदेश के स्थानीय ठेकेदारों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों, सुरक्षा गार्ड्स और अन्य स्टाफ की भर्तियों में भी बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है।

रामलाल ठाकुर ने नड्डा से सवाल किया कि एम्स के निर्माण में बाहरी ठेकेदारों को टेंडर कैसे दिए जा रहे हैं और इन नियुक्तियों का अधिकार दिल्ली में कौन कर रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top