Uttar Pradesh

नहीं रहे आरएसएस के पूर्व क्षेत्र कार्यवाह रामकुमार

रामकुमार वर्मा का चित्र

लोकतंत्र सेनानी भी थे रामकुमार वर्मा

सीतापुर, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।

लोकतंत्र सेनानी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र कार्यवाह रहे रामकुमार वर्मा का बुधवार की सुबह 10 बजे निधन हो गया। 85 वर्षीय श्री वर्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से बचपन से जुड़े रहे। उनके निधन से संघ विचार परिवार में शोक व्याप्त हो गया है, वे पिछले कई माह से अस्वस्थ चल रहे थे।

सीतापुर के महमूदाबाद कस्बा अंतर्गत पोखरा कला गांव के निवासी राम कुमार वर्मा कमलापुर में राजा बक्श सिंह इंटर कॉलेज में गणित के अध्यापक थे। बाल्यकाल से संघ से जुड़कर इमरजेंसी कालखंड के समय 1975 में सबसे पहले कमलापुर के खंड कार्यवाहक बने। उसके बाद विभाग कार्यवाह, सह प्रांत कार्यवाह एवं 21 वर्षो तक क्षेत्र कार्यवाह (पूर्वी उत्तरप्रदेश) के दायित्व पर अनवरत संघ कार्य को विस्तार देने में लगे रहे। शिक्षक बैंड लगाकर इमरजेंसी कालखंड का उन्होंने विरोध किया। इमरजेंसी में वह जेल भी गए, उन्हें लोकतंत्र सेनानी का भी दर्ज हासिल था।उसके बाद वह क्षेत्र के सह संघचालक बने। उनके दो पुत्र हैं। बड़े पुत्र साकेंद्र प्रताप वर्मा बाराबंकी जनपद की कुर्सी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। उनके निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक कौशल, विभाग प्रचारक अभिषेक, प्रांत कार्यवाह प्रशांत, सीतापुर के पूर्व सांसद एवं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा, धौरहरा की पूर्व सांसद रेखा वर्मा, मिश्रिख सांसद अशोक रावत, महमूदाबाद की विधायक आशा मौर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला सहित तमाम जनप्रतिनिधियों एवं संघ विचार परिवार से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma

Most Popular

To Top