Jharkhand

असली बोतल में बेची जा रही थी नकली शराब, रामगढ़ पुलिस ने किया भंडाफोड़

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते अधिकारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते रामगढ़ एसपी
जप्त नकली शराब
पुलिस द्वारा जप्त की गई नकली शराब

नकली शराब का कारोबारी गिरफ्तार, 96 बोतल शराब जब्त

रामगढ़, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । त्योहारों का फायदा उठाकर बाजार में नकली शराब का कारोबार करने वाले एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार कारोबारी असली बोतल में नकली शराब भरकर बेचता था। पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी की तो भारी मात्रा में नकली शराब विभिन्न ब्रांडों के खाली बोतल और बोतल सील करने वाला मशीन बरामद हुआ।

एसपी अजय कुमार ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर रामगढ़ शहर के पास मोहल्ले में अवैध कारोबार की सूचना मिली थी। पुलिस जब वहां पहुंची तो पता चला कि श्याम कुमार कसेरा किराए के कमरे में अवैध कारोबार का संचालन कर रहा है।

एसपी ने बताया कि श्याम विभिन्न तरह की नकली शराब को मिक्स कर उसे अलग-अलग कंपनी के ब्रांडेड बोतल में भरता था। उस बोतल पर वह रैपर भी चिपकता था। उसपर ढक्कन एवं सील बंद कर रामगढ़ के बाजार में ऊंचे दामों पर बेचता था। साथ ही वह काफी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण भी कर चुका था। पुलिस ने उस कमरे से विभिन्न कंपनियों की शराब की बोतल, खाली बोतल, शराब का रैपर और शराब सील करने वाला झारखंड सरकार का मोहर लगा स्टीकर बरामद किया।

पूछताछ के दौरान श्याम ने नकली शराब के दूसरे ठिकाने के बारे में भी बताया। उसने यह बताया कि बोकारो जिले के जैना मोड़ से वह नकली शराब की खेप लेकर रामगढ़ आता था। सस्ते में मिली नकली शराब को मिक्स कर वह विभिन्न प्रकार के ब्रांडेड कंपनी के खाली बोतलों में भरकर उसपर कंपनी का स्टीकर लगा देता था। उस शराब को वह बाजार में अलग-अलग स्थानों पर बेचता था।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top