रामगढ़, 5 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
झारखंड में हेमंत सरकार ने दूसरी पारी की शुरुआत की। गुरुवार को मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो गया। लेकिन रामगढ़ जिले में कांग्रेस के नेता आला कमान से ही नाराज दिखे। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मुकेश यादव ने शपथ ग्रहण के बाद ही सोशल मीडिया पर कांग्रेस आला कमान के फैसले पर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि ”कांग्रेस आलाकमान हमेशा उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल को नजरअंदाज कर देती हैं पता नहीं क्यों..। संख्या भारी और हिस्सेदारी का नारा भी सिर्फ नारा ही रह गया।” रामगढ़ जिला प्रवक्ता के जरिये इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर डालने के बाद लोगों ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को ही चुनौती दे दी है। कुछ लोगों ने कांग्रेस के स्थानीय विधायक को मंत्री नहीं बनाने पर नाराजगी जताई। कुछ लोगों ने कांग्रेस आला कमान के फैसले पर ही टिप्पणी करनी शुरू कर दी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश