Jharkhand

रामगढ़ डीडीसी ने महिला सम्मान योजना के जागरुकता वाहन को दिखाई हरी झंडी

हरी झंडी दिखाते डीडीसी

रामगढ़, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार द्वारा 21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक माह 1000 रुपये प्रदान करने के उद्देश्य से लाई गई झारखण्ड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना प्रचार-प्रसार रामगढ़ जिले में व्यापक स्तर पर होगा। इसी उद्देश्य से शनिवार को उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो ने जिला समाहरणालय परिसर से जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जागरुकता वाहन के जरिए जिले के मधुराती क्षेत्र में जाकर ग्रामीणों को झारखंड मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लाभ के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्हें 3 से 10 अगस्त तक पंचायत भवन में झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत आवेदन पत्रों के निबंधन के लिए चलने वाले शिविर के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात शंकर, एसमपीओ विक्रम सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।

आंगनबाड़ी से प्राप्त होगा लाभुकों को आवेदन

झारखंड मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना का लाभ लेने के योग्य लाभुक अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर अथवा आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं के माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, 3 अगस्त से 8 अगस्त तक पंचायत भवनों में झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी आवेदन पत्रों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित की जाएगी।

आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र के साथ वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक खाते का पासबुक, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पात्रता संबंधित घोषणा पत्र मोबाइल नंबर जैसे अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति संलग्न करनी होगी। रजिस्ट्रेशन ओटीपी के लिए आवेदिका अपने मोबाईल के साथ कैम्प में उपस्थित रहेंगी।

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top