अलवर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । रामगढ विधानसभा उप चुनाव-2024 के तहत मतगणना 23 नवम्बर को बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय में प्रात: 8 बजे से प्रारम्भ होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतगणना के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना हेतु नियोजित सभी अधिकारी एवं कार्मिक प्रात: 6 बजे राजकीय कला महाविद्यालय अलवर में उपस्थित होंगे।
उन्होंने बताया कि रामगढ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 284 मतदान केंद्रों की मतगणना कुल 22 राउंड में पूर्ण होगी। जिसके लिए मतगणना कक्ष संख्या स्टाफ कक्ष (भूतल) पर निर्धारित किया गया है तथा ईवीएम स्ट्रांग रूम संख्या 2, 3, 4 (भू-तल) पर रहेगा। ईवीएम मतगणना हेतु कुल 13 टेबल एवं डाक मतपत्र व ई-पीबी हेतु 5 टेबल लगाई गई है तथा ई-पीबी गणना कक्ष संख्या 7 में होगी जिसमें 3 टेबल लगाई गई है। इसके लिए एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी (मतगणना) की नियुक्ति की गई है। मीडिया रूम कक्ष संख्या 31 में स्थापित किया गया है।
उन्होंने बताया कि गणन सुपरवाईजर और गणन सहायक, ई-पीबी की प्रारंभिक गणना हेतु नियोजित गणन पर्यवेक्षक एवं तकनीकी कार्मिक, माईक्रो ऑब्जर्वर, रिटर्निंग अधिकारी स्टाफ सहित अन्य समस्त राजकीय कार्मिकों के प्रवेश के लिये महाविद्यालय के खेल मैदान के दक्षिणी द्वार (गेट नं. 3) से होते हुए बेरिकेडिंग बी-1 से होते हुए मतगणना भवन के चैनल गेट नं. 2 से प्रवेश करेंगे। मतगणना कार्य से जुडे समस्त अधिकारीगण (ऑब्जर्वर, डीईओ, एसपी, ओआईसी, आरओ, एआरओ, डीएलओ) महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार (गेट नं. 2) से होते हुए मतगणना भवन के चैनल गेट नं. 1 से प्रवेश करेंगे। अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणन अभिकर्ता (बिना वाहन के) महाविद्यालय में प्रवेश के लिए खेल मैदान के दक्षिणी द्वार (गेट नं. 3) से प्रवेश कर बेरिकेडिंग बी-2 से होते हुए मतगणना भवन के चैनल गेट नं. 2 से प्रवेश करेंगे। मीडियाकर्मी महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार (गेट संख्या 1) से प्रवेश कर महाविद्यालय भवन के कुऐं के पास स्थित चैनल गेट (मीडिया कक्ष 31 के सामने) से मतगणना भवन में प्रवेश करेंगे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना स्थल में प्रवेश करने वाले समस्त व्यक्तियों की सुरक्षा जांच की जावेगी तथा कोई अवांछित सामग्री नहीं लेकर जावे इसकी पूर्ण सुनिश्चितता पुलिस अधीक्षक अलवर के निर्देशन में की जावेगी।
उन्होंने बताया कि गणन सुपरवाईजर और गणन सहायक, ई-पीबी की प्रारंभिक गणना हेतु नियोजित गणन पर्यवेक्षक एवं तकनीकी कार्मिक, माईक्रो ऑब्जर्वर, रिटर्निंग अधिकारी स्टाफ सहित अन्य समस्त राजकीय कार्मिकों के वाहनों की पार्किंग गेट नं. 3 के बांयी ओर रहेगी। मतगणना कार्य से जुडे समस्त अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग भूगोल विभाग भवन के पास खुले मैदान में रहेगी। अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणन अभिकर्ता के वाहनों की पार्किंग जेल सर्किल के पास विजय नगर पार्किंग मैदान में रहेगी। मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किंग गेट नं. 1 के दांयी ओर स्थित टेनिस कोर्ट के पास रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार