Delhi

रमेश पहलवान और उनकी पत्नी ने थामा आआपा का दामन

नई दिल्ली, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों के बीच नेताओं का आना-जाना भी तेज हो गया है। रविवार को दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 147 की निगम पार्षद कुसुम लता ने अपने पति रमेश पहलवान के साथ आआपा में औपचारिक रूप से शामिल होकर भाजपा से अपना नाता तोड़ा।

कुसुम लता और रमेश पहलवान का आआपा में लौटना एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना है। कुसुम लता, जो कुछ समय पहले भाजपा से चुनाव लड़ी थीं, ने आआपा में शामिल होने के बाद इस बात को स्पष्ट किया कि वह अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, सचमुच आआपा सभी के हित के बारे में सोचती है। मैं आज अपने आपको बहुत सौभाग्यशाली समझती हूं कि मैं केजरीवाल जी के साथ जुड़ रही हूं। इस कार्यक्रम दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने रमेश और कुसुम लता का स्वागत किया और उनकी वापसी को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पहले ये हमारे कार्यकर्ता थे, किन्हीं कारणों से 7 साल पहले इन्हें आम आदमी पार्टी छोड़नी पड़ी थी, लेकिन आज इनकी घर वापसी ने हमें खुशी दी है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक भी मौजूद रहे। वहीं, रमेश पहलवान, जो पहले आआपा के नेता रहे थे और कुछ समय के लिए भाजपा में भी रहे, ने कहा, मैं कस्तूरबा नगर विधानसभा का निवासी हूं और दिल्ली के दिल की धड़कन केजरीवाल जी के साथ खड़ा हूं। दिल्ली में सुधार हुआ है, चाहे वो शिक्षा का मामला हो या स्वास्थ्य का, आम आदमी पार्टी ने हर क्षेत्र में काम किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top