Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के दसवें राज्यपाल रमेन डेका ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

छत्तीसगढ़ के दसवें वें राज्यपाल रमेन डेका ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
छत्तीसगढ़ के दसवें वें राज्यपाल रमेन डेका ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

रायपुर, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल रमेन डेका को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने बुधवार सुबह पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजभवन के दरबार हाल में आयोजित शपथ समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक और बड़ी संख्या में अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

राज्यपाल रमेन डेका ने शपथ ग्रहण से पहले मां काली के दरबार में जाकर दर्शन किए।उन्होंने मां काली मंदिर में पूजा-अर्चना कर देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान नवनियुक्त राज्यपाल की धर्मपत्नी रानी डेका काकोटी और अन्य परिजन भी मौजूद रहे।

रमेन डेका का जन्म एक मार्च 1954 को हुआ था। उनकी गिनती असम के वरिष्ठ भाजपा नेताओं में होती है।भाजपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल सत्तर वर्षीय रमेन डेका असम के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रहे और भाजपा में राष्ट्रीय स्तर पर कई जिम्मेदारियों को संभाला। वह पहली बार 2009 में असम की मंगलदोई सीट से सांसद चुने गए। उसके बाद 2014 में लगातार दो बार सांसद बने।रमेन डेका असम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं।भाजपा में कार्य करते हुए उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी कई जिम्मेदारियां संभाली हैं। वे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव रहे हैं ।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top