RAJASTHAN

गोविंद देवजी मंदिर में नवरात्र में होगा रामचरित मानस का नवाह्न पारायण

गोविंद देवजी मंदिर में होली-धुलंडी पर श्रद्धालुओं के प्रवेश-निकास की व्यवस्था में किया बदलाव

जयपुर, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । चैत्र के वासंतिक नवरात्र में आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में 30 मार्च से 7 अप्रेल तक श्रीराम चरितमानस का संगीतमय नवाह्न पारायण होगा। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में प्रतिदिन सुबह सात से ग्यारह बजे तक 51 आसन पर 51 साधक श्रीराम चरितमानस की चौपाइयों का सस्वर संगीतमय पाठ करेंगे। श्री चिंता हरण हनुमान मंदिर के बंशीजी महाराज व्यासपीठ से पाठ करेंगे। इस मौके पर घट स्थापना कर भगवान राम का दरबार सजाया जाएगा। पांच घंटे रामचरितमानस के पाठ के बाद शाम को भजन होंगे। सात अप्रेल को पाठ की पूर्णाहुति के उपलक्ष्य में संगीतमय सुंदरकांड पाठ होंगे।

कनक घाटी के मनसा माता मंदिर में प्रतिदिन होगा तिथि पूज

मंदिर श्री गोविंद देवजी के अधीनस्थ कनक घाटी, आमेर रोड स्थित मंदिर श्री देवी मनसा माता में नवरात्रा महोत्सव श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह नौ से दोपहर बारह बजे तक रेवती नक्षत्र में घट स्थापना की जाएगी। माता रानी का आभूषण, फूलों और मोर पंख से विशेष श्रृंगार कर चंडीपाठ किए जाएंगे। आरती के बाद पुष्पाजंलि दी जाएगी। द्वितीया तिथि 31 मार्च से दशमी तक साढ़े आठ बजे से नक्षत्र अनुसार तिथि पूजन किया जाएगा। अष्टमी तिथि पांच अप्रेल को सुबह साढ़े आठ से दोपहर बारह बजे तक नियमित पूजन के अलावा मध्य रात्रि को संधि पूजन और गत बलिदान और गत समर्पण होगा। नवमी तिथि को हवन के बाद कन्या पूजन किया जाएगा। दशमी सात अप्रेल को सुबह 8:30 से 9:36 तक अपराजिता पूजन के बाद ज्वारों का विसर्जन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top