मुरादाबाद, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रामचन्द्र शर्मा कन्या इंटर चंद्रनगर मुरादाबाद में मंगलवार काे वाॅलीबाल बालिका की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल मैच सम्पंन हुए। इसमें अंडर-17 में फाइनल मैच रामचन्द्र शर्मा कन्या इंटर काॅलेज और कौशल्या इंटर काॅलेज के बीच हुआ। रामचन्द्र शर्मा कन्या इंटर काॅलेज की टीम विजयी रही। साथ ही अंडर-14 में किसी विद्यालय के प्रतिभागी न होने के कारण संकुल रामचंद्र शर्मा कन्या इंटर काॅलज की टीम को विजयी घोषित किया गया। निर्णायक मंडल में संगीता चौधरी, ममता और कल्पना रहीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमलता, खेल प्रभारी शबाना परवीन, लक्ष्मी चौहान, राखी, कल्पना आदि अध्यापिकाओं की मौजूदगी रही।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल