CRIME

गैंगरेप में फरार चल रहे दो इनामी बदमाश रामौतार और पतिया गिरफ्तार

गैंगरेप में फरार चल रहे दो ईनामी बदमाश रामौतार और पतिया गिरफ्तार

धौलपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के मनियां थाना इलाके में गैंग रेप की वारदात को अंजाम देने के दो इनामी आरोपिताें को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपिताें ने उत्तराखंड की एक युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर धौलपुर बुलाया तथा एक होटल में गैंग रेप किया। पुलिस द्वारा दोनों की गिरफ्तारी पर 45 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि 24 अगस्त को आरोपिताें ने हरिद्वार (उत्तराखण्ड) की रहने वाली एक युवती को नौकरी दिलाने का झांसा देकर फोन कर मनियां बुलाया। इसके बाद में तीन लोगों ने सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया। इस संबंध में थाना मनियां पर मुकदमा नंबर 399/2024 धारा 70 (1) बीएनएस में पंजीबद्ध कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया। पुलिस द्वारा किए गए अनुसन्धान के दौरान घटना से संलिप्त आरोपिताें को चिन्हित किया गया। जिनके सम्बन्ध में टीम गठित कर घटना में फरार आरोपिताें की तलाश की गई। प्रकरण में वक्त घटना से फरार आरोपिताें की तलाश के लिए गांव राण्डौली व रतना का पुरा व उनके छिपने वाले सम्भावित स्थानों पर तलाश की गई। इसी दौरान प्रकरण के फरार आरोपिताें के सम्बन्ध में जरिये मुखविर सूचना मिली कि गैंगरेप के आरोपित जलालपुर मोड पर कहीं जाने की फिराक में खड़े हुये हैं। उक्त सूचना पर थानाधिकारी मनियां मय टीम के जलालपुर मोड पहुंचे। यहां पर खडे रामौतार उर्फ औतार उर्फ अवतार पुत्र भवूति जाति गुर्जर उम्र 58 साल निवासी राण्डौली थाना मनियां एवं पतिया उर्फ पतिराम पुत्र होतमसिंह जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी रतना का पुरा चपरौली थाना मनियां जिला धौलपुर को धर दबोचा। आरोपित रामौतार उर्फ औतार उर्फ अवतार पर पुलिस अधीक्षक धौलपुर की ओर से 25 हजार रुपये एवं पतिया उर्फ पतिराम पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस द्वारा दोंनों आरोपिताें को शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा तीसरे आरोपित की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top