Bihar

दिव्यांगजनों की अधिकार के लिए रमानी ने एमएलसी को सौंपा मांग पत्र

मांगपत्र सौपते हुए शिव शंकर रमानी

कटिहार, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य सरकार बोर्ड के सदस्य (समाज कल्याण विभाग) शिव शंकर रमानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल को मांगपत्र सौपा।

मांग पत्र में दिव्यांग, विधवा एवं वृद्धों को तीन हजार रुपये प्रति माह पेंशन देने, दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को बिहार के सभी जिलों में लागू करने, और दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड और प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और सदर अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

इस अवसर पर समाजसेवी समर बनर्जी, मिथिलेश कुमार यादव, प्रवीण कुमार, मोहम्मद लोको, अशोक राय, शेर अली लेहरू मंडल सहित कई प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे।

दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार, दिव्यांगों को 21 श्रेणियों में मान्यता दी गई है। इस मांग पत्र के माध्यम से दिव्यांगों के अधिकारों की रक्षा और उनके विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने की मांग की गई है।

मांगपत्र के माध्यम से बिहार सरकार से आग्रह किया गया है कि वह दिव्यांगों के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करे और उनके अधिकारों की रक्षा करे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top