Uttar Pradesh

दो मार्च से शुरू होगा महीना रमजान: मौलाना खालिद रशीद

लखनऊ में चांद देखती मरकजी चांद कमेटी (फोटो)

लखनऊ, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । लखनऊ में इमाम ईदगाह एवं इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने शुक्रवार को रमजान माह की जानकारी साझा की। मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि मुसलमानों का पाक और मुकद्दस महीना रमजान दो मार्च से शुरू होगा। शुक्रवार को देर शाम तक मरकजी चांद कमेटी ने चांद देखने की कोशिशें की, इसके बाद चांद नहीं होने की तसदीक की। शनिवार से तरावीह की नमाज और रविवार को मुल्कभर में पहला रोजा रखा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top