अयोध्या, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वनिर्मित पंचधातु के श्रीराम लला का विग्रह ट्रस्ट महामंत्री को बुधवार को प्राप्त हुआ।
विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय व सदस्य जगद्गुरु विश्वप्रसन्नतीर्थ से शिल्पकार वासा श्रीनिवासन ने भेंट किया। इस अवसर पर स्वनिर्मित पंचधातु के श्रीराम लला का विग्रह उन्होंने भेंट किया।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय