अयोध्या, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ प्रतिष्ठा द्वादशी की तैयारी जोरों पर है साथ ही मंदिर निर्माण कार्य भी तीव्र गति से हो रहा है।
श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने शुक्रवार को श्री राम लला का दर्शन पूजन करने के बाद निरन्तर चल रहे निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया।
उन्होंने निर्माण एजेंसियों एलएंडटी,टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की, विमर्श किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय