मुरादाबाद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पारकर इंटर कॉलेज मुरादाबाद में चल रहे तीन दिवसीय 76 वीं जनपदीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा समारोह 2024-25 का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता में राम रतन इंटर कॉलेज बिलारी ने ओवरऑल चैंपियनशिप जीती, व्यक्तिगत चैम्पियनशिप (सब जूनियर) प्रिंस ने, व्यक्तिगत चैम्पियनशिप (जूनियर) गुलाम मौहम्मद ने और व्यक्तिगत चैम्पियनशिप (सीनियर) सन्नी सागर ने जीती। सब जूनियर व जूनियर संकुल चैंपियनशिप राम रतन इंटर कॉलेज बिलारी ने सीनियर चैंपियनशिप आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज मुरादाबाद ने जीती।
जनपदीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा के समापन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलीय उप शिक्षा निदेशक द्वादश मंडल डाॅ. अरुण कुमार दुबे मुरादाबाद ने किया। एसडीएम इंटर कॉलेज मुरादाबाद के घोष बैंड के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद तथा मैथोडिस्ट कन्या इंटर कॉलेज मुरादाबाद की छात्राओं द्वारा दी गई। सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने चैंपियनशिप ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
जनपदीय शैक्षिक युवा क्रीड़ा समारोह बालिका वर्ग की संयोजिका व लक्ष्मी नारायण जगदीश सरन कन्या इंटर काॅलेज की प्रधानाचार्य विमलेश कुमारी ने तीन दिवसीय क्रीड़ा समारोह की आख्या प्रस्तुत की। बालक वर्ग के संयोजक व हिंदू माडल इंटर काॅलेज प्रधानाचार्य नन्हे सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मंडलीय क्रीड़ा सचिव वंश बहादुर तथा जगदीश चंद्र ने किया।
इस अवसर पर विशाल वर्मा, डॉ. मधुबाला त्यागी, अर्चना साहू, डॉ. मुक्ता अग्रवाल, डॉ. स्वदेश सिंह, डॉ. एसके नेथन, शशि आर्या, अजय कुमार, सुरेंद्र सिंह, डॉ. बिजेंद्र सिंह, समरपाल सिंह, राजीव सिंह, नेहा गुप्ता, खुशबू सैनी, वीर सिंह, कुशाग्र राज, अनुराधा, माला भटनागर, मंजूश्री, नीलम रस्तौगी, अंकिता यादव, शिवानी चौहान, सरिता कुमारी, सुमन माटे आदि विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, खेल शिक्षक अन्य शिक्षक उपस्थित रहीं।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल