HEADLINES

महाकुम्भ में विमानन क्षेत्र बना रहा रिकॉर्ड : के राम मोहन नायडू

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री मंत्री राम मोहन नायडू
त्रिवेणी में सूर्य को जल देते केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू
त्रिवेणी में केन्द्रीय मंत्री

केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने संगम में लगाई डुबकी

महाकुम्भ नगर, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने बुधवार को महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रयागराज टर्मिनल का विस्तार किया गया है। क्योंकि यहाँ महाकुम्भ मेला चल रहा है। हमने क्षमता भी दोगुनी कर दी है। पहले जहाँ आम तौर पर प्रतिदन 1,000 लोग यात्रा करते थे, अब यहां 20,000 लोग करीब हर रोज पहुँच रहे हैं। हमने देश के 17 गंतव्यों के लिए कनेक्शन दिए हैं और हम माँग को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। विमानन क्षेत्र एक रिकॉर्ड बना रहा है। यह बात उन्होंने संगम में डुबकी लगाने के बाद पत्रकारों से कही।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि श्रद्धालु प्रयागराज आकर पवित्र स्नान करना चाहते हैं, इसलिए हम एयरलाइन्स से लगातार बात कर रहे हैं। हम उन्हें नए कनेक्शन और नए रूट जोड़ने के लिए कह रहे हैं । इसका सारा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। पिछले 10 सालों में, जिस तरह से उन्होंने देश में नागरिक विमानन और अन्य सभी क्षेत्रों का विकास किया है, हमने असाधारण विकास देखा है।

उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा कि मुझे लगता है कि विपक्ष सिर्फ़ आलोचना करने की कोशिश कर रहा है और आलोचना करने की हमेशा कुछ सीमाएं होती हैं। यह एक ऐसा आयोजन है, जहां पूरा भारत एक साथ आ रहा है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने पिछले दो वर्षों से बेहतरीन तैयारियाँ की हैं, ताकि दुनिया भर के श्रद्धालु यहां आकर पवित्र स्नान कर सकें।

उन्होंने महाकुंभ में शामिल होने पर कहा कि मैं यहां आकर बहुत खुश और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। यह (महाकुंभ) हमारी संस्कृति के लिए नई बात नहीं है, बल्कि इसका आयोजन पीढ़ियों से होता आ रहा है। मैं इस अवसर को खोना नहीं चाहता था, इसलिए मैं आज यहाँ आया हूँ।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top