Uttar Pradesh

आम लोगों की आवाज संसद तक पहुंचाते थे राम मनोहर लोहिया : जयवीर सिंह यादव

समाजवादी पार्टी जिला इकाई ने राम मनोहर लोहिया की जयंती मनाई

मुरादाबाद, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला समाजवादी पार्टी द्वारा जिला कार्यालय पर राम मनोहर लोहिया की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि लोहिया जी देश के उन तमाम लोगों की आवाज थे, जिनकी आवाज संसद तक नहीं पहुंचती थी। उन सभी की आवाज को उन्होंने संसद तक पहुंचाया।

अन्य वक्ताओं ने कहा कि आज भी हमें याद है कि कैसे राम मनोहर लोहिया ने संसद में एक आम आदमी के रोज के खर्चे से हजारों गुना अधिक बताते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री पर तीखा हमला किया था।

उन्होंने एक आम आदमी की आमदनी की पीड़ा को प्रधानमंत्री के समक्ष रखा।

बैठक में वेदप्रकाश सैनी, फुरकान अली, विक्रम सिंह यादव, विजयवीर यादव, लाखन सिंह सैनी, प्रदीप यादव, योगेंद्र यादव, रजनीकांत जाटव, नाग भारती, सुरेन्द्र शर्मा, गोविन्द प्रजापति, अनिल जाटव, केदार जाधव, राशिद अली, दिव्यांशु सागर, जय कुमार प्रजापति आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top