Uttar Pradesh

राम मंदिर निर्माण अध्यक्ष ने दूसरे दिन भी की समीक्षा बैठक

राम मंदिर निर्माण अध्यक्ष ने दूसरे दिन भी की समीक्षा बैठक
राम मंदिर निर्माण अध्यक्ष ने दूसरे दिन भी की समीक्षा बैठक

अयोध्या, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हजारों हजार श्रद्धालुओं की भीड़ के मध्य गुणवत्ता परक निर्माण कार्य निरन्तर चलते रहना सरल तो नहीं है किन्तु समय का बंधन ठिठकने नहीं दे रहा है।

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण कार्य जारी है। मंदिर में हजारों हजार श्रद्धालुओं की भीड़ के मध्य गुणवत्ता परक निर्माण कार्य निरन्तर चल रहा है। मंगलवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र ने दूसरे दिन भी मंदिर निर्माण की समीक्षा बैठक की। नृपेन्द्र मिश्रा ने सभी संबंधित लोगों के साथ लगातार दूसरे दिन भी तय समय सीमा में कार्य पूरा करने के लिए बैठक सम्पन्न की।

बैठक एलएंडटी सभाकक्ष में हुई, जिसमें निर्माण एजेंसियों के प्रमुख लोग तथा ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय, ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र, व्यवस्था से जुड़े गोपालराव आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top