अयोध्या, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । अयोध्या नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन के तहत अयोध्या को पूरे भारत में प्रथम स्थान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राम का घर महाअभियान चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक वार्ड से वालंटियर (स्वयंसेवक) जोड़े जाएंगे। उक्त जानकारी मंगलवार को नगर निगम महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस अभियान की जानकारी और जनभागीदारी बढ़ाने के लिए एक विशेष रथ का आयोजन किया जाएगा, जो अयोध्या के सभी 60 वार्डों में घूमेगा और लोगों को इस अभियान के बारे में सूचित करेगा। यह रथ वार्ड-वार्ड जाकर वालंटियर बनने के लिए प्रेरित करेगा और इस महाअभियान में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करेगा।
वालंटियर के चयन के पश्चात उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे अपने वार्डों में स्वच्छता और विकास के मानकों को सफलतापूर्वक लागू कर सकें। यह एक वृहद कार्ययोजना है, जिसके अंतर्गत 12 और विषय भी समायोजित किए गए हैं, ताकि अयोध्या को एक विकास के मानक पर पूरे विश्व के समक्ष रखा जा सके। स्वच्छता प्रहरी, पथ प्रदर्शक, नव उद्यमी सहायक विशेषज्ञ, योजना त्वरित लाभ विशेषज्ञ, भूमि उर्वरता विशेषज्ञ, महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण और पुलिस आधुनिकीकरण विशेषज्ञ, मार्ग निर्माण विशेषज्ञ, पेयजल विशेषज्ञ, स्वास्थ्य सुरक्षा विशेषज्ञ, विदेशी दूतावास समन्वयक विशेषज्ञ, निजी क्षेत्र रोजगार विशेषज्ञ, पर्यटन विशेषज्ञ, इस महाअभियान का हिस्सा हैं और औपचारिक शुभारंभ सर्किट हाउस से किया गया।
उन्होंने बताया कि अयोध्या नगर निगम सभी नागरिकों से अपील करता है कि वे इस महाअभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अयोध्या को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।
अयोध्या नगर निगम पत्रकारों और छायाकारों से भी अपील करता है कि वे इस महाअभियान को व्यापक जनसमर्थन दिलाने में सहयोग करें और इस नेक कार्य को अपने माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएं।
इस अवसर पर आलोक सिंह राणा, श्रीनिवास शास्त्री, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मुकेश सिंह, रमेश गुप्ता राणा, शाश्वत पाठक, महेश नंदन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय / मोहित वर्मा