-भारत विकास परिषद् प्रयाग शाखा का कार्यक्रम
प्रयागराज, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत विकास परिषद, प्रयाग शाखा की ओर से सिविल लाइन स्थित एक होटल में “जन जन में श्री राम, कण कण में श्री राम“ विषय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि प्रो गिरिजा शंकर शास्त्री, अध्यक्ष ज्योतिष विभाग ने राम नाम की महिमा बताते हुए कहा कि राम सभी प्रकार के सद्गुणों से परिपूर्ण हैं, गुणों के समुद्र हैं।
राम के नाम से कोई बच नहीं सकता है। राम नाम की महिमा अन्नत है, यह जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्त कर देता है। विष्णु के अवतारों में राम जैसा कोई नहीं। राम इसीलिए मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। राम भारतवर्ष के जन जन में, कण कण में व्याप्त हैं।
विशिष्ट अतिथि डॉ विभूति त्रिपाठी, अध्यक्ष, वेणीमाधव पीठ एवं एसोसिएट प्रोफेसर एमएनआईटी ने तीर्थराज प्रयागराज और द्वादश माधव की महिमा बताते हुए कहा कि यहां के बारह दिशाओं में माधव हैं और बीच में संगम त्रिवेणी हैं। ये माधव त्रिवेणी इस पूरे क्षेत्र के रक्षक हैं। वेणी माधव तो पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक हैं।
प्रयाग शाखा के अध्यक्ष डॉक्टर अल्पना अग्रवाल ने सभी स्वागत करते हुए कहा कि राम भारतवर्ष में रमे हैं, भारत का गौरव हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ विवेक भदौरिया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो अरुण कुमार ने किया। डॉ रमन भदौरिया और डॉ रुबी वर्मा ने अतिथि परिचय कराया। शालिनी ने “राम आयेंगे आयेंगे, राम आयेंगे“ गीत सुनाया। प्रोफेसर सुनील कांत मिश्रा ने ज्ञान महाकुम्भ के संदर्भ में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में वरिष्ठ सीए डॉ नवीन चंद्र अग्रवाल, प्रो उमेश प्रताप सिंह, शरद गुप्ता, शिवनंदन गुप्ता, डॉ बृजेश कुमार, डॉ पुरुषोत्तम केसरवानी, डॉ विवेक कुमार निगम सहित शहर के अन्य लोग उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र