Haryana

पुष्प उत्सव विश्वविद्यालय का अत्यंत प्रतिष्ठित आयोजन:नरसी राम बिश्नोई

पुष्प उत्सव का ब्रोशर लॉंच करते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

गुजवि में पुष्प उत्सव 27 से, कुलपति ने किया पुष्प उत्सव का ब्रोशर लॉंच

हिसार, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि पुष्प उत्सव विश्वविद्यालय का अत्यंत

प्रतिष्ठित एवं सृजनात्मक आयोजन है। यह आयोजन हर वर्ष विश्वविद्यालय में सकारात्मक

ऊर्जा का संचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई सोमवार को विश्वविद्यालय में 27 फरवरी से होने

वाले 11वें पुष्प उत्सव का ब्रॉशर लान्च कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के प्रति

न केवल विश्वविद्यालय में बल्कि समूचे हिसार व आसपास से संबंधित बागवानी की संस्थाओं

तथा पुष्प प्रेमियों में उत्साह है। उन्होंने संबंधित पक्षों से इस पुष्प उत्सव में

बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

प्रो. नीरज दिलबागी ने बताया कि उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस मेले में कोई भी व्यक्ति, औद्योगिक इकाई, सरकारी

व गैर-सरकारी संस्थाएं तथा माली भाग ले सकते हैं।

इस मेले में भाग लेने सम्बंधी सभी श्रेणियों, वर्गों का विवरण विश्वविद्यालय

निर्माण विभाग के कार्यालय में उपलब्ध हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा.

विजय कुमार, तकनीकी सलाहकार प्रो. विनोद छोकर व निदेशक बागवानी प्रो. नीरज दिलबागी

उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top