कठुआ 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जीडीसी मढ़ीन की एनएसएस इकाई द्वारा इस वर्ष नो क्रैकर्स, ग्रीन एंड क्लीन दीपावली की थीम पर प्रिंसिपल प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के तत्वावधान में एक रैली का आयोजन किया गया।
रैली को कॉलेज की प्राचार्या ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उन्होंने रैली में भाग लेने वाले एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित और समर्थन करते हुए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवकों को लोगों के बीच विषय से संबंधित संदेश ले जाना चाहिए और उन्हें उन ग्रामीणों को भी शिक्षित करना चाहिए जहां से वे आते हैं। इस अवसर पर कॉलेज परिसर से शुरू होकर एनएसएस द्वारा गोद लिए गए गांव तक निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में एनएसएस स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिसमें स्वयंसेवकों ने ग्रीन दिवाली और स्वच्छ दिवाली से संबंधित नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। रैली का समापन एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा उक्त विषय के संदेश को समाज के कोने-कोने तक पहुंचाने की शपथ लेने के साथ हुआ। कार्यक्रम का आयोजन डॉ अरुण देव सिंह द्वारा किया गया था और उपस्थित अन्य संकाय सदस्यों में डॉ बलबिंदर सिंह, प्रोफेसर अनूप शर्मा, प्रोफेसर मनु सैनी, प्रोफेसर दीक्षा, प्रोफेसर नरेश, प्रोफेसर सुमन, डॉ मीनू शर्मा और अन्य शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया