Bihar

विश्व प्राथमिक उपचार दिवस पर निकाली गई रैली

रैली में शामिल एनसीसी कैडेट्स

भागलपुर, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । दो बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी भागलपुर के विभिन्न कॉलेज के कैडेटों ने शनिवार को वर्ल्ड फर्स्ट ऐड डे के उपलक्ष्य में एक जागरूकता रैली निकाली। यह रैली शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरते हुए सैंडिस कंपाउंड में स्थित यूनिट प्रांगण में समाप्त हुआ।

इस रैली से एक विशेष जागरूकता अभियान को बल मिला। जिसमें जनमानस को प्राथमिक चिकत्सा करने के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा मिली। उल्लेखनीय हो कि हर साल 14 सितंबर को वर्ल्ड फर्स्ट एड डे मनाया जाता है। जब भी किसी को चोट लगती है या कोई दुर्घटना हो जाती, तो सबसे पहले उस व्यक्ति को फर्स्ट एड दी जाती है। उसके बाद डॉक्टर के पास उसे इलाज के लिए ले जाते हैं। इसलिए फर्स्ट एड किट हमेशा पास होनी जरूरी है। इसी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए वर्ल्ड फर्स्ट एड डे मनाया जाता है। विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस की शुरुआत वर्ष 2000 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रिसेंट सोसाइटीज द्वारा की गई थी। यह फर्स्ट एड डे एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए एक ग्लोबली कार्य करता है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top